जा रहा है ये समय बितता l काल आए नहि किसी को बता ll
पलक हो कि छन पहर हो कि दिन l सब घड़ी लो प्रभु का नाम जी ll
हो उपकृत सत्य के साथ से l हो सुकृत्य नित्य ही हाथ से ll
राम का नाम रहे अधर पर l नहि और कोइ रहे नाम जी ll
प्रभु वंदना नित करते चलो l दुखि जग की वेदना हरते चलो ll
करके पुण्य का काम एक फिर l करो दूसरा कोइ काम जी ll
नाम राम का जपे मरण में lरहे सदैव मन हरि मगन में
करो शरण उन प्रभु की जिनके l चरण में हैँ चारों धाम जी |
|
दुख हो कि सुख हो धन संपदा lकष्ट व्यथा विपदा में सदा ll
रहो मगन में करो हरि भजन l एक पल भी हो ना विश्राम जी ll
No comments:
Post a Comment